शनिवार, 15 अगस्त 2009

जिंदगी

जिंदगी में अपनी से ज्यादा तुम्हारी गलतियों की सज़ा भोगते हैं हम, हमारे पैदा होने की वज़ह, ज़गह, परिवेश, संम्पन्नता, सुसंस्क्रतता और परवरिश का निर्धारण तुम करते हो हम नहीं । और कितने भोले हैं हम कि इसे अपने पूर्वजन्मों का फल मान कर संतोष कर लेते हैं । लेकिन कैसा न्याय है ऐ, कि गलती मालूम नही और भोगनी है सज़ा । क्योंकि तुम हो इस विशाल सत्ता के मालिक, हमें तुमसे पूंछने का हक नही और ज़वाब देना तुम्हारी ज़िम्मेदारी नहीं । अपनी अपनी कहानी गढ़ कर बहलाते हैं ख़ुद को और भोगते हैं इस जिंदगी को हम । और कितनी विडम्बना है, जिंदगी चाहे कितनी भी कष्टदायी हो कितना प्रेम करते है इससे हम । रिस्ते हुए घावों और बहते हुए अश्कों के बीच भी प्यारी लगती है जिंदगी । " गोपालजी "

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें